रामपुर। सोशल मीडिया पर सपा सांसद आजम खान की मौत की झूठी अफवाह बहुत तेजी से वायरल हुई थी। जिसको लेकर रामपुर सहित प्रदेशभर में चर्चाएं गर्म हो गईं। इसी झूठी अफवाहों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार और लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कोतवाली सिविल लाइंस पहुँचकर जिन लोगों ने यह झूठी अफवाह फैलाई उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की।
वहीं इस मामले में हमने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने बताया कि आपको यह पता होगा कि आजम खान मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हैं। कल एक बहुत ही गलत बात सोशल मीडिया के माध्यम से किसी ने डाली जिसे पूरे रामपुर में तहलका मच गया। लोग यह जानने के लिए बेचैन हो गए कि क्या यह खबर सही है या गलत है लेकिन यह खबर गलत थी। इस तरीके की फर्जी अफवाह फैलाना कितने शर्म की बात है। जिन्होंने यह खबर उड़ाई हम चाहते हैं कि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। इसलिए अभी अभी हमने कोतवाली सिविल लाइंस में आकर एक तहरीर दी है। अखिलेश कुमार ने कहा कि हमने सोशल मीडिया के कुछ साक्ष्य भी पुलिस को दिए हैं। अब पुलिस उन साक्ष्य की जांच करके उसके बाद एफआईआर दर्ज होगी। बता दें कि सपा के दिग्गज नेता व रामपुर से सांसद आजम खान कोरोना पाजिटिव हैं जिनका ईलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है।

Previous articleकोरोना के खिलाफ श्रीकांत शर्मा ने 50 तो मुलायम सिंह ने दिए 30 लाख
Next articleबुखार और फिर सांस में दिक्कत से हो रही मौत बरेली के क्यारा इस गांव में 10 दिनों में गई 26 की जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here