हैडिंग्ले। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में जीत के साथ ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। रुट अब इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान बन गये हैं। रुट के नाम अब सर्वाधिक 27 जीत हो गई हैं, उन्होंने इसी के साथ ही माइकल वॉन को भी पीछे छोड़ दिया है।
इंग्लैंड के कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत
गौरतलब है कि रूट के लिए यह साल अच्छा रहा है। वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं। यहां तक कि भारत के खिलाफ उन्होंने सर्वाधिक 9 शतक लगाये हैं। रूट इसी के साथ जीते टेस्ट में 17 शतक लगाने में कामयाब हो गए हैं। वहीं फैब 4 की अगर बात की जाए तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 18 शतक के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के नाम 15 वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम 13 शतक हैं।
27 जो रूट (55 टेस्ट)
26 माइकल वॉन (51)
24 एंड्रयू स्ट्रॉस (50)
24 एलिस्टेयर कुक (59)
20 पीटर मे (41)

Previous articleराकेश और ज्योति टोक्यो पैरालंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
Next articleचौथे टेस्ट में इशांत की जगह अश्विन को मिल सकता है अवसर : विराट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here