लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने कहा है कि गुरुवार से यहां शुरू हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट में उनकी टीम भारत से मुकाबले के लिए तैयार है। कोलिंगवुड ने कहा कि हमारी टीम ने तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर जिस प्रकार जीत दर्ज की है। वैसा ही प्रदर्शन हम आगे भी करते रहेंगे। कोलिंगवुड ने माना है कि भारतीय टीम वापसी में सक्षम है, इसलिए हम उसी हिसाब से तैयारियां कर रहे हैं।
मेजबान टीम के कोच ने कहा कि ओवल में नये हालातों में उनकी टीम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट खेलने वाले कोलिंगवुड से जब यह पूछा गया कि मैदानी आक्रामकता को लेकर क्या यह भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह है तो उन्होंने कहा कि वे दोनों ही टीमों विरोधी को कोई मौका नहीं देना चाहती। जब दो ऐसी टीमें आमने सामने होती हैं जहां क्रिकेट काफी मायने रखता तब मुकाबला रोमांचक होता है, खिलाड़ियों के समूह के लिए जीतना काफी मायने रखता है। उन्होंने कहा कि लार्ड्स टेस्ट का परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा पर मैच के दौरान हमारे जज्बे और प्रदर्शन में कोई कमी नहीं थी। दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर थी पर मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का क्रिकेट खेलने का तरीका बदला है। इसलिए यह कहना कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह है सही नहीं होगा।