वेम्बली। इंग्लैंड ने यूरोकप फुटबॉल में जर्मनी को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनायी है। इंग्लैंड ने 55 साल बाद किसी नॉकआउट मुकाबले में जर्मन टीम को हराया है । इससे पहले इंग्लैंड ने साल 1966 में वर्ल्ड कप के फाइनल में जर्मनी को हराया था। इंग्लैंड की टीम ने वेम्बली के स्टेडियम पर खेले गए यूरो कप 2020 के इस मैच में जर्मनी को 2-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिया दिया। । यह पहली बार था जब इंग्लैंड ने किसी यूरो कप के मुकाबले को 90 मिनट के अंदर ही जीत लिया।
इंग्लैंड की जीत में रहीम स्टर्लिंग की अहम भूमिका रही। रहीम ने 75वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जरूरी बढ़त दिलाई। इसके बाद कप्तान हैरी कैन ने भी गोल दागा। रहीम ने इंग्लैंड के लिए 13 मैचों में गोल किए हैं और उसे हर मैच में जीत मिली है। रहीम का गोल इसलिए भी अहम रहा क्योंकि गेंद को गोल पोस्ट में धकेलने से पहले वह एक कदम पीछे गए। वह ऑफ साइड थे और अगर वह पीछे नहीं जाते तो गोल अमान्य दिया जाता।
गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच किसी बड़े टूर्नमेंट में आखिरी मुलाकात 2010 में हुई थी। जर्मनी ने इस मैच में इंग्लैंड को 4-1 से हराया था। जर्मनी की हार के साथ ही ग्रुप ऑफ डेथ कहे जाने वाले ग्रुप की सभी टीमें- फ्रांस, पुर्तगाल और हंगरी पूरी तरह बाहर हो गयी हैं।