ओवल। इंग्लैंड ने यहां चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया है। दोनो ही टीमें इस सीरीज में 1-1 से बराबर हैं, ऐसे में यह मैच बेहद अहम है। इस मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को आराम दिया है। इनकी जगह उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को एकबार फिर टीम में जगह नहीं मिली है। रविद्र जडेजा फिट हो गये हैं और वह एकमात्र स्पिन ऑलराउंडर के रुप में खेलेंगे।
दोनो टीमों के अंतिम ग्यारह खिलाड़ी इस प्रकार हैं।
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।
भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।