मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान इंडो नेपाल सीमा दोनों तरफ से सील है। इसके बावजूद प्रशासन सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर रखा है।
सिकटी सीमावर्ती क्षेत्रों में एक तरफ नेपाली सेना तैनात है वहीं भारतीय क्षेत्र मे एसएसबी 52वीं वटालियन के जवान। वहीं पुलिस भी 24 घंटे निगरानी रख रही है। इधर अररिया डीएसपी पुष्कर कुमार ने डैनिया सिकटी सीमा के पास पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। यहां सीमा चौकी सिकटी के एसएसबी जवान व सिकटी थानेदार रंजीत कुमार एएसआई मदन सिहं के साथ चेक प्वाइंट का भी निरीक्षण किया सिकटी सीमवर्ती क्षेत्र नेपाल के डैनिया मस्जिद में पकड़ाये पाकिस्तानी नागरिकों एवं नेपाल के मोरंग जिला में पाये गये कोरोना के संक्रमित मरीज को लेकर सीमा पर हाई अलर्ट रखा गया है ताकि कोई भी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति नेपाल सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नही कर सके। डीएसपी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र पर प्रशासन की पैनी नजर है। किसी भी संदिग्धों को प्रशासन भारतीय क्षेत्र में घुसने नही देगी। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने तथा मास्क लगाते रहने की अपील की।