भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है, जहां टीम इंडिया आज तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं हारी हैं। यहां भारत ने 2 टेस्ट, 5 वनडे, 1 टी20 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की हैंं गुवाहाटी में रविवार को सभी को इंतजार था कि जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी देखने को मिलेगी, किन्तु बारिश और गीली पिच ने इस इंतजार को और बढ़ा दिया।

दूसरे मैच में भी सबसे अधिक फोकस इन दोनों के प्रदर्शन पर रहेगा। बुमराह और युजवेंद्र चहल दोनों ही इंदौर टी20 में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज़ बन सकते हैं। इसके लिए चहल को 1 और बुमराह को 2 विकेट की दरकार है। पूरी संभावना है कि पहले टी20 के लिए दोनों टीमों ने जो अपनी एकादश चुनी थी, वही इंदौर के मैच में उतरेंगे। ऐसा हुआ तो विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलने के लिए कुछ और दिन राह देखनी होगी।

संजू को श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के विरुद्ध हुई टी20 श्रृंखला के लिए भी टीम इंडिया में चुना गया था, किन्तु उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। टीम मैनेजमेंट ने आलोचनाओं के निशाने पर चल रहे युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को जगह दी। सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के लिए साल 2019 अच्छा नहीं रहा, क्योंकि अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से वह इंग्लैंड में हुए वनडे विश्व कप के बीच से ही बाहर हो गए थे। वैसे शिखर नए साल में नई शुरुआत को बेताब है।

Previous articleगोल्डन ग्लोब्स को लेकर चर्चा में अभिनेता ब्रेड पिट
Next articleभारत बंद को मिला कांग्रेस का समर्थन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here