मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज इंदौर शहर में मिले है। वहीं, कोराना संक्रमण के हॉटस्पॉट बने इंदौर में लॉकडाउन के करीब 70 दिन बाद सोमवार से अनलॉक-1.0 शुरू होगा। इस अनलॉक से इंदौर नगर निगम सीमा में करीब 80 फीसदी इलाके को बड़ी राहत दे दी गई है। इसमें शहर के अति संक्रमित मध्य क्षेत्र जोन-1 को छोड़कर बाकी शहर (जोन-2) और निगम में शामिल 29 गांव (जोन-3) आ रहे हैं, जबकि जोन-4 में शामिल जिले के ग्रामीण क्षेत्र को लगभग पूरी तरह खोल दिया गया है।

वहीं, इनमें किराना दुकान, दूध डेयरी, गैरेज, लॉण्ड्री, मोबाइल फोन, पंखे, कूलर, एसी, आटा चक्की, इलेक्ट्रिक, मोबाइल, कंप्यूटर आदि की रिपेयरिंग शॉप खुली रहेंगी। सब्जी विक्रेता ठेले या गाड़ी से घर-घर सब्जी बेच पाएंगे। नमकीन, मिठाई, अंडा व पोल्ट्री की दुकानें नहीं खोली जा सकेंगी। यहां से केवल घर पहुंच सेवा ही हो पाएगी। इसी तरह स्टेशनरी दुकान से भी घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी। शहर के जोन-1 में भी किराना दुकानें खुल सकेंगी, लेकिन दुकानदार फोन या व्हॉट्सएप पर ऑर्डर लेकर केवल होम डिलिवरी कर पाएंगे।

बता दें की शहर सहित पूरे जिले में स्कूल-कॉलेज, सार्वजनिक परिवहन, धर्मस्थल, होटल, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, क्लब, जिम आदि नहीं खुल पाएंगे। धार्मिक, सामाजिक और सार्वजनिक सभाओं व कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा। अनलॉक-1.0 में आम जनता को राहत तो दे दी गई है, लेकिन उतना ही जागरूक और सावधान रहने की करुरत होगी। हालांकि, प्रशासन अगले एक सप्ताह तक अनलॉक 1.0 पर लगातार निगरानी रखेगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण की दर और मरीज बढ़ते हैं तो लॉकडाउन खोलने की रफ्तार न केवल रोक दी जाएगी, बल्कि स्थिति गंभीर होने पर दी गई छूट वापस भी ली जा सकती है। अनलॉक-1.0 को लेकर रविवार को जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बता दें की इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआइजी हरिनारायणचारी मिश्र, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, राज्य सरकार की कोरोना नियंत्रण सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे, विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, महेंद्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Previous articleदुनिया के इन शहरों में बढ़ी कोरोना को मार
Next articleनशे की हालत में डीलर संघ के अध्यक्ष गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here