इंदौर। कोरोना वैक्सीन का पहला चरण शुरू हो चुका है और अभी केवल स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों और डाॅक्टरों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। आम लोगों तक वैक्सीन पहुंचने के पहले ही कोरोना दम तोड़ता महसूस हो रहा है। शहर में लगातार संक्रमण दर घटती जा रही है, उससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या नगण्य हो जाएगी।
इंदौर में अभी मात्र 453 कोरोना मरीज ही बचे हुए है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इनमें से भी अधिकांश मरीज, जिनमें गंभीर लक्षण नहीं हैं वे घर में ही आइसोलेट होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। कल पूरे प्रदेश में नए 185 मरीज आए हैं और 3053 एक्टिव केस ही पूरे प्रदेश में है। इंदौर में पूरे प्रदेश के 14.83 प्रतिशत मरीज हैं। इनका आंकड़ा लगातार घटता जा रहा है और पिछले 6 दिनों से कोरोना की संक्रमण दर एक प्रतिशत के नीचे ही आ रही है। कोरोना के घटते आंकड़ों के बीच एक और राहत की बात है कि पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा स्थिर है। यानि 7 दिनों में कोरोना से किसी भी मरीज की जान नहीं गई है।
#Savegajraj