तेल अवीव । कोविड-19 के जानलेवा वायरस से जूझ रहे इजरायल में इसकी रोकथाम के लिए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार कोरोनारोधी टीका लगवाया। इस कार्यक्रम का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया। नेतन्याहू कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने वाले अपने देश के पहले व्यक्ति हैं। इसके साथ ही वह दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं जिन्होंने यह टीका लगवाया है। उन्होंने कहा कि वह खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे और इसके जरिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहते थे। नेतन्याहू के साथ इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री युली एडेलस्टीन को भी कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। इन दोनों नेताओं को फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन दिए जाने के बाद आधिकारिक रूप से इजरायल में वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लॉन्च कर दिया गया है। वैक्सीनेशन के बाद नेतन्याहू ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इजरायल में जल्दी ही हालात पहले की तरह सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने इसे आगे बढ़ने वाला समय बताते हुए कहा कि इससे व्यवसायों को जोड़ने से काम जल्द शुरू हो सकेगा और लोग पहले की तरह जीवन यापन कर सकेंगे।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार से पूरे इजरायल में फ्रंट लाइन वर्कर्स को 10 अस्पतालों और टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इके बाद वैक्सीनेश प्रोग्राम को आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा। पहले चरण में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्राथामिकता के आधार पर वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इजरायल के इतिहास में सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम गिव अ शोल्डर को 27दिसंबर से लॉन्च किया जाएगा। इजरायल प्रतिदिन 60,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए फाइजर की वैक्सीन की खुराकों का आना भी शुरू हो गया है। इजरायल ने फाइजर के साथ कोरोना वैक्सीन की 80 लाख डोज के लिए पहले ही समझौता किया हुआ है।