इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा में लायन सफारी की दो शेरनी गौरी और जेनिफर ने कोरोना से जंग जीत ली है। दरअसल गौरी शेरनी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले गोरखपुर में बने पार्क के लिए भेजा जाना प्रस्तावित है। लेकिन कोरोना संक्रमित होने पर डॉक्टर गौरी और जेनीफर को बचाने में जी जान से जुट थे। देश भर के नामी विशेषज्ञों की निगरानी में चल रहे इलाज के बीच दोनों शेरनियों कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुकी है, लेकिन पूरी तरह से दुरूस्त होने मे अभी भी लंबा समय लगेगा। इसके बाद इन दोनों शेरनी को आइसोलेशन में रखा गया है। जहां विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार इनकी चिकित्सा की जा रही है।
बता दें कि अखिल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली में इनकी जांच हुई थी। जहां से जांच रिपोर्ट के आधार पर इन्हें कोरोना पाजिटिव पाया गया था।इटावा सफारी में शेरनी जेनिफर और गौरी पिछले दिनों से बीमार चल रही थी। दोनों शेरनी जेनीफर व गौरी को बीमार हालत में सफारी पार्क के पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इटावा सफारी पार्क के निदेशक केके सिंह ने बताया कि 6 मई से दोनों शेरनियों के इलाज के लिए देश भर के नामी विशेषज्ञों की मदद ली गई। नतीजे के तौर पर देखा गया है विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज से व्यापक फायदा हुआ है। दोनो शेरनियां कुछ ना कुछ खाने भी लगी है, लेकिन अभी मूल भोजन की ओर नहीं लौटी है। उत्तर प्रदेश मे उपलब्ध डॉक्टरों ने ही दोनों शेरनियों का इलाज किया है।

Previous articleकेन्द्रीय मंत्री ने कहा 2012 में कांग्रेस शासन काल में नई संसद भवन बनने की बात हुई थी
Next articleअक्षय कुमार वीडिया जारी कर की आयुर्वेद की तारीफ, बाबा ने जताया आभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here