देशभर में बढ़ती जा रही दुर्घटनाओं ने आज पूरे देश को हिला कर रख दिया है, हर दिन कोई न कोई ऐसी खौफनाक कबर सामने आ ही जाती है जिसके कारण हर कोई कप उठता है, वहीं उत्तर प्रदेश के इटावा में बीते मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है।हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी से पता चला है कि , इटावा जिले के पक्काबाग इलाके में हाइवे पर ट्रक ने एक पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप गड्ढे में गिर गया।हादसे में पिकअप सवार छह सब्जी विक्रेताओं की मौत हो गई।ये सब्जी खरीदने इटावा मंडी जा रहे थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी बकेवर कस्बा के रहने वाले थे। हादसा रात एक बजे के करीब हुआ। पिकअप में कटहल लदा था। जिसको बकेवर से बेचने सब्जी मंडी ले जा रहे थे।उधर से मंडी से अन्य थोक सब्जी खरीदकर बकेवर में दुकान पर बेचते थे। मरने वालों में पिकअप मालिक भी शामिल है, जो चला रहा था।

जंहा इस बात का पता चला है कि पिकअप मालिक समाजवादी पार्टी का नेता था।मृतकों में राजू पोरबाल, जगदीश कुशवाहा, जागेश्वर कुशवाहा, महेश कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा और राजेश यादव शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख प्रकट किया। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की है।

Previous article21 मई 2020
Next articleअमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1561 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here