मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बेतिया ने सोमवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में “सोसल डिस्टेंस” का अनुपालन करते हुए, एक हजार महिला-पुरुषों को मास्क वितरण किया। मास्क वितरण के दौरान लोगों से अपील करते हुए, वॉइस चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद, सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, सैयद शकील अहमद, प्रबंध समिति सदस्य सुरैया शहाब, सूर्यकान्त मिश्र, सत्येन्द्र शरण, पेट्रन मेम्बर अमर यादव ने कहा कि “लॉक डाउन” के दौरान घर ही में रहना है। यदि आवश्यक कार्य से बाहर निकलना है तो मास्क लगाकर (फेस कवर) निकलना है। अब मास्क हमारी पोशाक का अनिवार्य हिस्सा बन गया है। लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता बढ़ी है। यह जागरूकता शत प्रतिशत लोगों में होनी चाहिए, तभी कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।

















