इस समय महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर चल रही खींचतान के बीच ‘शोले’ फिल्म में रहीम चाचा के डायलॉग ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई? का इस्तेमाल करते हुए शिवसेना ने देश में आर्थिक सुस्ती को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है, ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई? इस डायलॉग के माध्यम से पार्टी ने देश और महाराष्ट्र में छाई आर्थिक सुस्ती को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

बाजारों से गायब रौनक
अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि शोले फिल्म में यह डायलॉग रहीम चाचा (एके हंगल) का है जब गब्बर सिंह (अमजद खान) बाहर नौकरी के लिए जा रहे उनके बेटे की हत्या कर उसकी लाश एक घोड़े पर रखकर गांव में भेजता है। उस दौरान सभी गांव वाले एकदम चुप हैं और दृष्टिबाधित खान चाचा सबसे सवाल करते हैं ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई? शिवसेना ने इस डायलॉग के माध्यम से देश में आर्थिक सुस्ती और त्यौहारों के मौके पर बाजारों से गायब रौनक के लिए सरकार के नोटबंदी और गलत तरीके से जीएसटी को लागू करने को जिम्मेदार बताया है।

बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत की कमी
इसके अलावा उसने सामना में लिखा है, कि सुस्ती के डर से बाजारों की रौनक चली गई है और बिक्री 30 से 40 प्रतिशत की कमी आई है। उद्योगों की हालत खराब है और विनिर्माण इकाइयां बंद हो रही हैं, इससे लोगों की नौकरियां जा रही हैं। सामना ने लिखा है कि कई बैंकों की हालत खराब है, वे वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं और लोगों के पास खर्च करने को पैसा नहीं है।

Previous articleदिल्ली में अत्याधुनिक बिहार इम्पोरियम का उद्घाटन
Next articleदिवाली की रात अमृतसर एवं होशियारपुर में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here