इतिहासकार रामचंद्र गुहा आए दिन ही अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में हाल ही में रामचंद्र का एक ट्वीट छाया हुआ है। दरअसल उन्होंने ब्रिटिश लेखक के हवाले से गुजरात को लेकर ट्वीट किया है कि ”गुजरात सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा हुआ है।’ वहीं उनकी यह बात बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ऐसा लगता है जैसे गुहा को किसी की पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है।

दरअसल इस समय परेश रावल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और परेश हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। आपने देखा ही होगा परेश अपने ही अंदाज में सभी को जवाब देते हैं और उनके जवाब लोगों को अच्छे भी लगते हैं। आप जानते ही होंगे एक्टर बीजेपी की तरफ से चुनाव भी लड़ चुके हैं। बीते दिनों ही गुहा ने ब्रिटिश लेखक फिलिप स्प्रेट द्वारा 1939 में लिखी बात को ट्विटर पर शेयर किया था। उस दौरान फिलिप ने लिखा था- ”गुजरात आर्थिक तौर पर बहुत आगे है मगर सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा हुआ है। बंगाल में इससे उलट है। वह आर्थिक तौर पर पिछड़ा हुआ है, लेकिन सांस्कृतिक तौर पर बहुत आगे है। ऐसे में यह देखने के बाद परेश रावल ने रामचंद्र गुहा को जवाब देते हुए लिखा, ‘इतिहास की पुस्तकों को विकृत करने के बाद, गुटलेस गुहा गुजराती/बंगाली का एक नया राग छेड़ते हैं! ऐसा लगता है जैसे उन्हें किसी की पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है…!

वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर गर्म होते माहौल को देख रामचंद्र गुहा ने लिखा था, ‘मैंने वह कोट सिर्फ इसलिए शेयर किया, क्योंकि अध्ययन के दौरान वह मुझे पसंद आया। बाद में रामचंद्र गुहा ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि ”वैधानिक चेतावनी, जब मैं कुछ पोस्ट करता हूं तो वह मेरी रिसर्च का हिस्सा होता है। मैं उन्हें पोस्ट करता हूं, क्योंकि वह मुझे किसी ना किसी तरह से अच्छे लगते है।

Previous article13 जून 2020
Next articleफीफा ने जारी की विश्व रैकिंग, भारतीय पुरुष फुटबाल टीम 108वें स्थान पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here