मदरलैंण्ड/बेतिया
  • इनरवा बाजार में ईदगाह सहित कई गरीब परिवारो के घर हुए थे ध्वस्त। अनीसुर रहमान
बिहार प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट के वरीय नेता जनाब अनीसुर रहमान ने कहा कि ईदगाह की जमीन रजिस्ट्री वाला है। जिसका दस्तावेज नंबर 8487 है। इसके बावजूद ईदगाह के सामने सड़क के लिए 100 फीट चौड़ी जमीन ली गई, इतना ही नहीं प्रशासन तोड़ते समय 124 फीट जमीन में बने दीवाल और उसके बगल में निजी जमीन में आवासीय घर को प्रशासन ने तोड़ दिया। यह नियम कानून से परे प्रशासन ने सांप्रदायिक भावना को तुष्ट करने के लिए किया गया है। जिसके खिलाफ व्यापक जनता में आज उबाल है। उन्होंने भी राज सरकार से मांग किया कि ईदगाह और घर तोड़ते समय विरोध करने वालों पर 20 नामजद लोगों को मुकदमा में फंसाया गया है। इस झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं और सड़क किनारे बसें बिल्कुल ही आवासहीन परिवारों को आवासीय भूमि के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिया जाए और आगे वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर गरीबों को कहीं नहीं उजाड़ा जाए इनरवा बाजार में ही जहां निजी जमीन है वहां सड़क की चौड़ाई 60 फीट है लेकिन ईदगाह वाले स्थल के पास ईदगाह की निजी जमीन होने के बावजूद सड़क की चौड़ाई 100 फीट कर दी गई है और तोडते समय 128 फीट तोडा गया, सड़क निर्माण विभाग ने दोहरा मापदंड रखा है जो न्याय संगत नहीं लगता है। यह कार्यवाही सांप्रदायिक भावना को तुष्ट करने और कुछ लोगों के स्वार्थ में की गई प्रतीत होती है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि ईदगाह की जमीन 7 डिसमिल से अतिरिक्त बची जमीन पर पुनः निर्माण कराया जाए और 7 डिसमिल अधिग्रहण की गई जमीन का वहां के अल्पसंख्यक समाज की कमेटी को मुआवजा दिया जाए।
Previous articleभारत नेपाल बॉर्डर से भारी मात्रा में चुलाई शराब के साथ तीन मोटरसाइकिल एवं एक कारोबारी गिरफ्तार
Next articleजिले भर में विधि व्यवस्था सुदृढ़ करना सुनिश्चित करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here