नई ‎दिल्ली। आईटी सेवा कंपनी इन्फोसिस ने कहा कि उसका निदेशक मंडल 14 अप्रैल को शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव पर विचार करेगा। इन्फोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा ‎कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (प्रतिभूति पुनर्खरीद) नियमन 2018 के अनुरूप कंपनी का निदेशक मंडल 14 अप्रैल, 2021 को होने वाली अपनी बैठक में पूर्ण रूप से चुकता शेयर पूंजी के पुनर्खरीद के लिए प्रस्ताव पर विचार करेगा। बेंगलुरु की कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 13-14 अप्रैल, 2021 को होने वाली है। इसमें 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष में कंपनी और उसकी अनुषंगी इकाइयों के वित्तीय परिणाम को मंजूरी और उसे रिकार्ड में लिया जाएगा। इससे पहले इन्फोसिस ने अगस्त 2019 में 8,260 करोड़ रुपए मूल्य के 11.05 करोड़ शेयर की पुनर्खरीद की थी। कंपनी का पहला शेयर पुनर्खरीद दिसंबर 2017 में 13,000 करोड़ रुपए का मूल्य का था। इसमें कंपनी ने 1,150 रुपए प्रति इक्विटी के भाव पर 11.3 करोड़ शेयर की पुनर्खरीद की थी।

Previous articleफ्रैंकलिन टेम्पल्टन के निवेशकों को अगले सप्ताह मिलेंगे 2962 करोड़
Next articleएसबीआई ने शून्य शेष खातों से पांच साल में 300 करोड़ जुटाए: रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here