मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान को ‎मिले अवार्ड को लेकर अभिनेता आयुष्मान खुराना भी इमोशनल होते नजर आए। उन्होंने इरफान खान की याद में एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने एक कविता भी लिखी है। आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इरफान खान की एक खास तस्वीर शेयर की है, जो किसी के द्वारा पेंट की गई है। इस फोटो को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा- ‘ये बांद्रा में कहीं पर है लेकिन वो कहीं शांति से हैं, अपनी दोहरी जीत का जश्न मना रहे हैं।
बेस्ट एक्टर (मेल) और लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड! मुझे फिल्मफेयर अवॉर्ड बाबिल को देने का मौका मिला। मैं इस खूबसूरत लड़के से पहली बार मिला। मुझे देख सकता हूं कि वो भविष्य में काफी अच्छा करेगा’।बता दें‎ ‎कि इरफान खान ने हाल ही में जबरदस्त चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड अपने नाम किया है। इसके अलावा इरफान खान को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका द्वारा साल 2021 के प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं ये मौका इरफान के फैंस के लिए वाकई किसी भावुक पल से कम नहीं है।

Previous articleओ मेरे सपनों के सौदागर’ पर रानी ने ‎किया ग्लैमरस डांस -आमिर खान-पूजा भट्ट की फिल्म का है गाना
Next articleमतदान केंद्रों की तर्ज बने टीकाकरण केंद्र: सुचित्रा कृष्णमूर्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here