मदरलैंड संवाददाता,

अररिया  – लुधियाना से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से घर लौट रही एक महिला की रास्ते मे मौत हो गयी। मंगलवार को ट्रेन के अररिया आरएस पहुंचने पर शव को उतारा गया।
मृतक महिला रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास वार्ड नंबर 10 की रहनेवाली उषा देवी (45) पति श्रवण पंडित है। दरअसल होली मनाने श्रवण पंडित व उनकी पत्नी उषा देवी बेटी दामाद के पास लुधियाना गये थे। होली के कुछ दिन बाद पूरे देश मे लगाये गये जनता कर्फ्यू और फिर लॉक डाउन के वे लोग लुधियाना में ही फंस गये। शनिवार वे दोनों पति पत्नी श्रमिक एक्स. से अररिया लौट रहे थे। ट्रेन में बैठने के बाद से ही उषा देवी का सांस फूलने लगा और चक्कर आने के बाद रक्तस्राव होने लगा। लेकिन ट्रेन में किसी तरह का इलाज नहीं होने की वजह से रविवार को उषा देवी की ट्रेन में ही मौत हो गयी। जब श्रमिक एक्सप्रेस अररिया रेलवे स्टेशन पर रुकी तो जीआरपी-आरपीएफ के जवानों ने शव को ट्रेन उतारा। शव को ट्रेन से उतरने के बाद ट्रेन से उतरे अन्य श्रमिकों के बीच अफरातफरी मच गई। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शंभू कुमार ने श्रमिकों को शांत कराया। इसके बाद सदर अस्पताल से एम्बुलेंस मंगवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर उषा देवी की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाए हो रही थी। लोग महिला की मौत को कोरोना से होने की बात कहते सुने गये।लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही खुलासा होगा कि उषा देवी की मौत कोरोना से हुई है या मौत के कोई अन्य कारण थे।

Click & Subscribe

Previous articleदो दिनों में जिले में मिले कोरोना के नौ मरीज
Next articleसमाजिक कार्यकर्ता के निधन पर शोक सभा का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here