मदरलैंड संवाददाता,
सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड के रंजन पॉली क्लिनिक प्रा.लि.मढ़ौरा में प्रसव कराने गयी महिला की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हो गई है।मृत महिला नन्दनपुर गांव निवासी टिंकू कुमार राम के पत्नी सिमरन देवी की ऑपरेशन करने के 11 दिन बाद मृत्यु हो गई है।परिजनों ने बताया कि सिमरन देवी को प्रसव कराने के लिए रंजन पॉली क्लिनिक मढ़ौरा में 05 जून को भर्ती कराया गया था।जहाँ डॉक्टर ने बताया कि प्रसव नार्मल कराया जाएगा।फिर डॉक्टर ने कहा कि छोटा ऑपरेशन करना पड़ेगा।लेकिन रात्रि 12 बजे के आस-पास डॉक्टर ने कहा कि बड़ा ऑपरेशन करना पड़ेगा।नही तो जच्चा-बच्चा को खतरा हो सकता है।तो परिजन ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए।ऑपरेशन के बाद महिला और उसका बच्चा ठीक था।क्लिनिक में 10 दिन रहने के बाद महिला के टाका काटने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।लेकिन महिला के घर आने के बाद ऑपरेशन वाले जगह से पानी देने लगा।परिजन आनन-फानन में फिर रंजन पॉली क्लिनिक ले गए।जहाँ चिकित्स ने ऑपरेशन वाली जगह पर मरहम पट्टी करने के बाद घर भेज दिया।लेकिन 16 जून को सांस लेने में कठिनाई होने लगी।तब परिजनों ने फिर रंजन पॉली क्लिनिक मढ़ौरा में भर्ती कराया।जहाँ रंजन पॉली क्लिनिक के डॉक्टर ने मरीज को स्पर्श हॉस्पिटल छपरा अपने एम्बुलेंस से भेज दिया।जहाँ स्पर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर ने मरीज को आईसीयू में भर्ती किया।लेकिन कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई।मृत युवती को परिजन अपने घर ले कर आ गए।मृत युवती के 11 दिन के बच्चे को देखकर ग्रामीणों के आँखो से आंसू छलक पड़े।मासूम बच्चे के माथे से माँ की साया उठ गया। परिजनों का रोकर- रोकर बुरा है।वही परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मृत महिला को पोस्टमार्टम में भेज दिया है।उक्त मामले में डॉक्टर ने आरोपों को बेबुनियाद बताया।