मुंबई। जहां एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर के आहट से देश में दहशत और भ्रम की स्थिति है, तो वहीं इसी बीच महाराष्ट्र से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां जन्म के कुछ घंटे बाद ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई नवजात बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राज्य में कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत का यह पहला मामला है। यह घटना है महाराष्ट्र के पालघर की। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची का जन्म समय पूर्व 30 मई को साफाले में हुआ था और उसका वजन भी सामान्य से कम था। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित मिली जबकि दारशेठ गांव की रहने वाली उसकी मां की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अधिकारी ने बताया कि नवजात बच्ची का जवाहर राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा था, बाद में उसे नासिक सिविल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया जहां सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। वह मुंबई महानगर क्षेत्र में कोविड-19 की संभवत: सबसे उम्र की शिकार है। बताया जा रहा है कि बच्ची को पालघर के ग्रामीण रुग्णालय में भर्ती कराया गया लेकिन वहां पर नवजात के उपचार की कोई सुविधा नहीं होने की वजह से परिजनों को कई घंटे तक उपचार के लिए दर-दर भटकना पड़ा। कई घंटे भटकने के बाद आखिर में बच्ची को जव्हार के सरकारी अस्पताल में एडमिट किया गया, लेकिन शिशु की हालत लगातार बिगड़ने और अस्पताल में इलाज न मिलने के चलते बच्ची की मौत हो गई।

Previous articleदिनदहाड़े ग्रिल चुराने वाला धराया 
Next articleटीम इंडिया के लिए भाग्यशाली रहे हैं विदेशी मैदान विदेशी धरती पर ही जीता था पहला खिताब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here