प्रयागराज। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने दिल्ली के पत्रकार साकेत गोखले की याचिका को खारिज कर कहा कि आशंका आधारहीन है।
पत्रकार साकेत गोखले की ओर से भेजी लेटर पीआईएल में कहा गया था, कि राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाला भूमि पूजन कोविड-19 के अनलॉक-2 की गाइडलाइन का उल्लंघन है। पीआईएल में कहा गया, भूमि पूजन में लगभग 300 लोग एकत्र होने वाले हैं, जो कोविड-19 के नियमों के विपरीत होगा। लेटर पिटीशन के माध्यम से भूमि पूजन के कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की गई थी। कहा गया था कि भूमि पूजन का कार्यक्रम होने से कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा।
राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को
यूपी के अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को होना है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होने वाले हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आखिरी बैठक में मंदिर के डिजाइन में कई बदलावों को मंजूरी मिली। मसलन, अब मंदिर की ऊंचाई 20 फीट बढ़ाकर 161 फीट होगी। यह जानकारी मंदिर के चीफ आर्किटेक्ट रहे सी सोमपुरा के बेटे निखिल सोमपुरा ने दी है।

Previous articleमहाराष्ट्र् चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए लिया बीजेपी नेता की कंपनी का सहारा ? चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट – कांग्रेस ने की जांच की मांग
Next articleबीजेपी के विधायक ने राजस्थान हाईकोर्ट में दायर की याचिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here