कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है। इस बीच अपने-अपने घर जाने के लिए अलग-अलग साधनों का इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में ज्योति नाम की एक लड़की गुरुग्राम से पिता को साइकिल पर बैठाकर 1200 किमी का सफर तय कर दरभंगा (बिहार) पहुंची। जिसके बाद वह चर्चाओं में है। इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी ट्वीट कर ज्योति की प्रशंसा की है।

दरअसल, इवांका ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि 15 वर्षीय ज्योति कुमारी ने अपने घायल पिता को साइकिल से सात दिनों में 1,200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई। इवांका ने आगे लिखा कि सहनशक्ति और प्यार की इस वीरगाथा ने भारतीय लोगों और साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। आपको बता दें कि दरभंगा की 15 वर्षीय ज्योति जनवरी में अपने बीमार पिता की सेवा के लिए गुड़गांव पहुंची थी। इसी बीच मार्च में लॉकडाउन लागू हो गया और वह गुड़गांव में ही फंस गई। बीमार पिता के पास पैसे नहीं थे। पिता और बेटी की भूखे मरने तक की नौबत आ गई।

वही, प्रधानमंत्री राहत कोष से एक हजार रुपये बैंक अकाउंट में आए। ज्येाति ने कुछ और पैसे मिलाकर पुरानी साइकिल खरीदी और पिता को उस पर बिठाकर गांव लाने का निर्णय लिया। पहले तो पिता नहीं माने पर बेटी के हौसेले के आगे उन्होंने हां कर दी। ज्योति आठ दिनों की कड़ी मेहनत के बाद पिता को साइकिल पर बिठाकर 1200 किलोमीटर की दूरी तयकर गुड़गांव से दरभंगा के सिरहुल्ली पहुंच गई।

Previous articleग्वालियर चम्बल संभाग में कोरोना का कहर, दिनोदिन बढ़ती जा रही पॉजिटिव मरीजों की संख्या
Next articleश्रम क़ानूनों में सरकारों द्वारा किये जा रहे मज़दूर-विरोधी बदलाव अररिया के मज़दूर संगठन और प्रगतिशील समूहों ने किया इसका विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here