मुम्बई । भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अगर फिट हो गये हैं तो उन्हें शीघ्र ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना चाहिये। गावस्कर ने अपने एक बयान में कहा, मोहम्मद शमी का चोटिल भारतीय टीम के लिए बड़ी समस्या है। उसके पास विकेट लेने की क्षमता है, वह अपने बाउंसरों और यॉर्कर्स से विपक्ष को झटका दे सकता है। अगर वह नहीं खेल रहा है तो यह भारत के लिए परेशानी वाली जगह है। गावस्कर ने आगे कहा, ऐसे में अगर अनुभवी इशांत शर्मा फिट है तो उसे अभी ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना चाहिए। जिससे भारतीय गेंदबाजी प्रभावशाली बनी रहे।
इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, यदि वह एक दिन में 20 ओवर गेंदबाजी करने में सक्षम है तो प्रबंधन को उसे कल की ऑस्ट्रेलिया भेज देना चाहिए जिससे वह सिडनी टेस्ट के लिए तैयार हो सके। उन्होंने आगे कहा, मैं कह रहा हूं कि भारत को एक अवसर लेना चाहिए क्योंकि अभी कोई सही बैक-अप नहीं है। युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के पास विकेट लेने की क्षमता है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अभ्यास मैचों में गेंदबाजी की, उससे ऐसा नहीं लगता कि वह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान कर पाएंगे। शमी के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज को एक विकल्प के तौर पर रखा है।














