सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। ये खुशखबरी एक प्रकार से दीवाली का तोहफा माना जा रहा है। दिवाली से पहले बैंक के कर्मचारियों के खाते में बकाये पेमेंट का भुगतान होना शुरू हो गया है। वेतन संशोधन के लिए कर्मचारी यूनियन और प्रबंधन के बीच अंतिम समझौते से पहले ही कर्मचारियों को भुगतान किया जा रहा है। मालूम हो कि यह भारत के बैंकिंग इतिहास में पहली बार हो रहा है। पब्लिक सेक्टर बैंक के कर्मचारी नवंबर 2017 से वेतन संशोधन के इंतजार में हैं।
कर्मचारी एरियर भुगतान का चुन सकते हैं विकल्प…
पब्लिक सेक्टर बैंक के एक कर्मचारी ने कहा,कर्मचारी एरियर भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। यदि वे बकाया हिस्सा लेते हैं, तो भुगतान की गई राशि 50,000 रुपये से कम नहीं होगी जबकि यह 100,000 रुपये से अधिक हो सकती है। 2017 से यूनाइटेड फोरम फॉर बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के बीच लगभग 30 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अब तक इसपर कोई नतीजा नहीं निकला है।
सरकार ने यूनियनों की मांग को किया पूरा
कर्मचारी ने कहा, बैंक प्रबंधन का बकाये वेतन के लिए तेजी से काम करते देखना दिलचस्प है, लेकिन वेतन पुनरीक्षण की बातचीत एक घोंघे की गति से आगे बढ़ रही है। कर्मचारी ने कहा कि सरकार ने वेतन बकाये के एक हिस्से का भुगतान करके यूनियनों की मांग को शांत कर दिया है। उन्होंने कहा कि आम तौर पर कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच वेतन समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जाता है। बता दें कि हाल के दिनों में कई दफे सरकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर जा चुके हैं।