सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि इस बार मेजबान टीम बार्डर-गावस्कर ट्राफी 2-1 से जीत सकती है। भारत ने पिछली बार यह सीरीज पहली बार जीती थी। वार्न का मानना है कि इस बार भारतीय टीम के लिए इसे जीतना कठिन होगा क्योंकि कप्तान विराट कोहली के नहीं होने से उसकी बल्लेबाजी प्रभावित होगी। वॉर्न ने कहा, ‘दो साल पहले भारतीय टीम सीरीज जीतने की हकदार थी क्योंकि वह एक बेहतर टीम थी। विराट शायद इस समय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे हैं और टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे महत्वपूर्ण प्रारूप है।’ वॉर्न ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई जिस तरह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए खड़ा हुआ है वह काबिले तारीफ है। खिलाड़ी असल में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वापस जा रहे हैं, वे वहां रन बना रहे हैं और उनका चयन हो रहा है।’
वॉर्न ने आगे कहा, ‘मैं अपने समय को याद करूं जब मैं भारत में खेलता था तब वनडे क्रिकेट ज्यादा नहीं होता था। टी20 क्रिकेट तो तब था ही नहीं। भारत इस समय अगर सर्वश्रेष्ठ नहीं तो टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल जरूर है। मुझे लगता है कि आईपीएल ने भी फायदा पहुंचाया है।’ वॉर्न ने कहा, ‘सभी अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज आईपीएल में खेलने आते हैं। भारत के शानदार युवा बल्लेबाज विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाजों का सामना करते हैं। भारत से भी कई तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं। ऐसे में मेरी नजर इस टेस्ट सीरीज पर जरूर होगी।’ सीरीज किसके नाम होगी इस पर वॉर्न ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ‘यह सीरीज कौन जीतेगा? तो मुझे लगता है कि घरेलू हालातों का लाभ ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा।

Previous article16 दिसंबर 2020
Next articleपाक के साथ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे कोलिन : कोच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here