मदरलैंड संवाददाता , सहरसा
शहरी क्षेत्रों के 40 वार्डों के हर एक घरों का सर्वेक्षण की जिम्मेदारी ईएमटी के 45 युवाओं ने मिलकर सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया है । युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए  घर घर जाकर संरक्षण किया साथ ही साथ उनकी स्वास्थ्य की जानकारी भी इन लोगों ने ली है ।  वही संरक्षण का काम पूरा होने पर युवाओं ने अपनी जिम्मेदारी को कुशल पूर्वक निर्वाहन कर लिया है । बताते चलें कि सरकार के गाइडलाईन के अनुसार ईएमटी के प्रति एक टीम को 200 रुपय प्रतिदिन दी गई है । इस दौरान ईएमटी के छात्र मनीष कुमार ने बताया कि हम लोग अपने टीम के साथ शहरी क्षेत्रों के हर एक  घरों में जा जाकर कोरोना वायरस के प्रति सभी को जागरूक किया । हम सभी छात्र अपने अपने परिवार को छोड़कर कोरोना वायरस के इस महामारी में लोगों का सेवा करने का मौका हम लोगों को मिला जिससे हम लोग गर्व महसूस कर रहे हैं ।  शहरी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुज कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के 40 वार्ड में हो रहे हर एक घरों का सर्वे कार्य को लेकर वालंटियर की कमी होने के कारण ईएमटी के युवाओं के सहयोग लेनी पड़ी और युवाओं ने जमकर अपना फर्ज निभाया और हर एक घरों का सर्वे किया । इस अभियान में डॉ मुकेश कुमार, मनीष कुमार, सज्जाद आलम, विनोद कुमार, चंदन कुमार, सुरेश कुमार ,पप्पू कुमार, सिंटू कुमार, सुरेश कुमार ,गौतम कुमार, आदित्य कुमार ,सुमित कुमार, अभिलाषा कुमारी सहित अन्य छात्र सर्वे के काम में मौजूद थे ।

Click & Subscribe

Previous articleलॉक डाउन में बलुआ इबादतगाह में नही उमड़ती रोजेदारों की भीड़
Next articleकोरेनटाइन प्रवासी मजदूरों के बीच थाली बाल्टी का हुआ वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here