मदरलैंड संवाददाता, चनपटिया

चनपटिया,चिमनी से ईंट पहुंचाने के क्रम में ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई ।मृत चालक की पहचान रोहित राम 25 वर्ष नरकटियागंज निवासी के रूप में हुई है ।घटना शनिवार की देर रात्रि 10 के करीब की है ।शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बेतिया भेज दिया गया है ।इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कि जा सकी है। मिश्रौली स्थित ए1 ईंट उद्योग नामक चिमनी चनपटिया निवासी संदीप खेतान का है ।बताया जाता है कि लॉकडाउन के दरम्यान भी उक्त चिमनी से ईंट की आपूर्ति धड़ल्ले से होती आ रही थी ।इस बीच ईंट पहुंचाने जा रहा ट्रेक्टर खर्ग पोखरिया के नूनीयवा टोला के पास पलट गया और दबकर चालक की मौत हो गई ।खबर पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए बेतिया भेज दिया । थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन की प्रतीक्षा है,एफआईआर दर्ज कर उचित कारवाई की जाएगी ।

Click & Subscribe

Previous article265 रु प्रति बोरा की दर से मिलेगी यूरिया खाद -बिस्कोमान।
Next articleवाट्सप पर झुठा भ्रम संदेश फैला कर युवती को बदनाम करने मामले में पुलिस ने एक युवक को भेजा जेल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here