नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2009 में भारतीय वायु सेना के लिए 75 पिलाटस प्रशिक्षक विमानों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े धनशोधन के मामले में विभिन्न शहरों में कई परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी दिल्ली में कई और गुरुग्राम एवं सूरत में एक-एक स्थान सहित कम से कम 14 परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने सौदे की जांच के लिए धनशोधन का मामला दर्ज कर यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत साक्ष्य एकत्र करने के लिए कर रही है। मामला फरार चल रहे हथियार कंसल्टेंट संजय भंडारी से जुड़ा हुआ है, जो देश-विदेश में कथित तौर पर अघोषित संपत्ति रखने और भ्रष्टाचार के मामले में पहले से ही सीबीआई और ईडी की अलग-अलग जांच का सामना कर रहा है। सीबीआई ने पिछले साल जून में 2,895 करोड़ के पिलाटस सौदे में आपराधिक मामला दायर किया था। सीबीआई ने स्विट्जरलैंड की कंपनी पिलाटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड, रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायु सेना के अज्ञात अधिकारियों और भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 2009 में हुए करार के लिए स्विस कंपनी बोली लगाने वाली कंपनियों में से एक थी।

Previous articleभारत के 17 मेडिकल संस्थानों में होगा कोविशिल्ड वैक्सीन का ट्रायल, चंडीगढ़ पीजीआई तैयार
Next articleअक्टूबर में भारत दौरे पर आ सकते हैं, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन : विदेश मंत्रालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here