मदरलैंड एजेंसी
इस्लामाबाद(एजेंसी)। ईद जैसे खुशी के मौके पर भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत के खिलाफ नफरत जाहिर करने से परहेज नहीं किया। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अपने खिलाफ किए गए भारत के किसी भी दुस्साहस का माकूल जवाब देगा। बता दें कि पिछले दिनों भारत की ओर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर दावा ठोंकने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। यहां तक कि ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन की मीटिंग में उसने भारत पर इस्लामोफोबिया का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग तक कर डाली। कुरैशी ने ईद की नमाज के बाद मुल्तान में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है और खुद को रोकने की उसकी नीति को कमजोरी नहीं समझना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई दुस्साहस करता है तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा। कुरैशी ने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के महासचिवों का ध्यान कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन की ओर खींचा है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों के अध्यक्षों को बताया गया है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ फर्जी अभियान चला सकता है ताकि उसकी अंदरूनी हालत से दुनिया का ध्यान हट जाए।