मदरलैंड संवाददाता , सहरसा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने गुरूवार को आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 की तैयारियों के क्रम में ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच हेतु स्थल चयन के लिए  समाहरणालय परिसर में नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी सहरसा को इस भवन में ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच  के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया साथ ही नए बन रहे ईवीएम, वी वी पैट  वेयरहाउस के निर्माण की प्रगति का स्थल पर समीक्षा किया । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में स्थित पूर्व  ईभीएम वी वी पैट  वेयरहाउस भवन का भी निरीक्षण किया । इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कोषागार कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय से होते हुए नव निर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन के संपर्क पथ  का निरीक्षण किया और नए बने जिला परिवहन कार्यालय भवन और बन रहे ईभीएम वी वी पैट वेयरहाउस तक बेहतर आवागमन हेतु यथाशीघ्र सम्पर्क  पथ के निर्माण का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद एव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Previous articleरायगढ़ में स्टील प्‍लांट के फ्यूल टैंक में विस्फोट, 4 लोग जख्मी
Next articleशादी का प्रलोभन देकर युवती से यौनशोषण , पार्षद पुत्र सहित सात पर मामला दर्ज 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here