एजेंसी

तेहरान (एजेंसी)। ईरान के परमाणु एरिया में आग लगने की खबर है जिसकी उसने पुष्टि की है। भूमिगत नतान्ज परमाणु स्थल पर क्षतिग्रस्त हुई इमारत असल में एक नया सेंट्रिफ्यूज केंद्र था। एक समाचार एजेंसी ने यह खबर दी है। सेंट्रिफ्यूज वह मशीन होती है जिसमें विभिन्न घनत्व वाले द्रवों को या ठोस पदार्थ से तरल पदार्थों को अलग करने के लिए सेंट्रिफ्यूजल फोर्स का इस्तेमाल होता है। ईरान के अधिकारियों ने गुरुवार तड़के लगी इस आग को एक मामूली दुर्घटना बताकर टालना चाहा था जिसने औद्योगिक शेड को प्रभावित किया था। हालांकि, ईरान के सरकारी चैनल द्वारा इस स्थल की जारी तस्वीरों और वीडियो में ईंट की दो मंजिली इमारत दिख रही है जिसमें उसके झुलसने के निशान और उसकी छत स्पष्ट तौर पर क्षतिग्रस्त दिख रही है।
ईरान की परमाणु एजेंसी के प्रवक्ता बेहरूज कमलवंदी ने रविवार को कहा कि केंद्र पर काम 2013 में शुरू हुआ था और इसका उद्घाटन 2018 में किया गया था। उन्होंने कहा, यहां अधिक उन्नत सेंट्रिफ्यूज मशीनों के निर्माण की मंशा थी। साथ ही कहा कि इस नुकसान की वजह से संभवत: उन्नत सेंट्रिफ्यूज मशीनों के विकास एवं उत्पादन में देरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस आग में ‘माप एवं शुद्धता उपकरण’ क्षतिग्रस्त हो गए और कहा कि यह केंद्र विश्व की शक्तियों के साथ हुए तेहरान के 2015 के परमाणु समझौते की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण पूरी क्षमता के साथ नहीं चल रहा था। ईरान ने दो साल पहले अमेरिका के इस समझौते से बाहर हो जाने के मद्देनजर उन्नत सेंट्रिफ्यूज मॉडल के साथ प्रयोग करने शुरू कर दिए थे। ईरान लंबे समय से कहता आया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण मकसदों के लिए हैं।

Previous articleहांगकांग में अमेरिकी राजनयिक ने सुरक्षा कानून के इस्तेमाल को ‘त्रासदी’ बताया
Next articleचीन ने अमेरिका को दी मिसाइल हमले की ‘धमकी’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here