तेहरान। इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गेंट्ज के ईरान को लेकर दिए गए बयान के बाद दोनों देशों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। ईरान के रक्षामंत्री अमीर हातमी ने धमकी दी है कि अगर इजरायल ने ईरान पर हमला करने की बात सोची, तो हम तेल अवीव और हाइफा की जमीनों को समतल बना देंगे।
दरअसल, कुछ दिन पहले ही बेनी गेंट्ज ने कहा था कि अगर ईरान ने परमाणु हथियारों को बनाने की योजना पर काम जारी रखा तो इजरायल उसके परमाणु ठिकानों पर हमला करेगा। उन्होंने कहा था कि उनका देश अपने किसी सहयोगी देशों के सहयोग के बिना भी ईरान पर हमला करने की ताकत रखता है। इसी धमकी के जवाब में ईरान के रक्षा मंत्री अमीर हातमी ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल, ईरान पर हमला करने की कोशिश करता है तो वे उनके दो बड़े शहरों तेल अवीव और हाइफा की जमीन को बराबर कर देंगे।
अमीर हाटमी ने कहा कि कभी-कभी इजरायल इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के खिलाफ बड़े दावे करता है। यह उसकी हताशा का परिचायक है।
हातमी ने कहा ईरान के पास आज देश और उसकी स्थिरता की रक्षा करने के लिए जरूरी पर्याप्त साधन हैं। उन्होंने कहा कि तेहरान के पास वह साफ्ट पॉवर भी है, जिससे देश की सुरक्षा की जा सकती है। हाल के दिनों में ईरान ने बड़े पैमाने पर जंगी साजोसामान को दुनिया के सामने रखा है। कुछ दिन पहले ही ईरान की सरकारी टीवी चैनल ने अंडरग्राउंड मिसाइल बेस की तस्वीरें जारी की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूएई और बहरीन के साथ इजरायल की अब्राहम संधि के बाद मध्य पूर्व के देशों में रणनीतिक हालात एकदम बदल गए हैं। भले ही सऊदी अरब ने आजतक इजरायल को मान्यता नहीं दी है, फिर भी वह इजरायली खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर ईरान के खिलाफ रक्षात्मक तैयारियों में जुटा हुआ है।
इजरायल के साथ जारी तनाव के बीच ईरान तेजी से परमाणु हथियारों में प्रयोग किया जाने वाला यूरेनियम बना रहा है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने अपनी एक गोपनीय रिपोर्ट में कहा है कि ईरान ने नैटांज के यूरेनियम संवर्धन केंद्र में उन्नत आईआर-2एम सेंट्रीफ्यूज के तीन और क्लस्टर स्थापित किए हैं। किसी भी हवाई बमबारी का सामना करने के लिए इस क्लस्टर को भूमिगत बनाया गया है। कुछ माह पहले ही ईरान के परमाणु संयंत्र पर इजरायली विमानों ने हमला किया था। इसी डर से ईरान अब अपने सभी सामरिक ठिकानों को जमीन के अंदर बना रहा है। ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते में कहा गया है कि तेहरान केवल पहली पीढ़ी के आईआर-1 सेंट्रीफ्यूज का उपयोग कर सकता है। यह सेंट्रीफ्यूज यूरेनियम को बहुत धीरे-धीरे परिष्कृत करता है। वर्तमान में जिस आईआर-2एम सेंट्रीफ्यूज को स्थापित किया गया है वह तेजी से यूरेनियम को परिष्कृत करता है।

Previous articleगुजरात में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, अहमदाबाद में नया वार्ड शुरू
Next articleस्विट्जरलैंड में बुर्के पर लगेगा बैन, जनमत संग्रह में 51 फीसदी मतदाताओं ने दी सहमति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here