इंडियन सुपर लीग  l (आईएसएल) ने आगामी सत्र के लिए अनुभवी डिफेंडर स्कॉट नेविले को एक सत्र के लिए अपने साथ शामिल करने की घोषणा की है। नेविले ए-लीग में ब्रिस्बेन रोर क्लब का हिस्सा थे। 31 साल के नेविले ने 2019-20 सीजन में ब्रिस्बेन रोर की ओर से दो मैचों को छोड़कर सभी मैचों में भाग लिया था। उन्होंने ब्रिस्बेन की टीम को ए-लीग में चौथे स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। नेविले ने ब्रिस्बेन में अपने पदार्पण सत्र में 25 मैच खेले थे।
नेविले ने कहा, ” भारत मेरे लिए एक नई चुनौती पेश करता है और मैं ईस्ट बंगाल की जर्सी पहनने और मैदान में उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। हमेशा हमसे बड़े पैमाने पर उम्मीदें रहेंगी और मुझे इसकी जानकारी है। मैं ब्रिसबेन रोर फुटबॉल क्लब का भी सहयोग के लिए आभारी हूं।

Previous articleकिसका होगा बिहार 
Next article फाइनल में सलामी बल्लेबाज पर कोच लेंगे फैसला : स्टॉयनिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here