पटना। अब पटना के लोगों को ताजी सब्जियों के लिए बाजार नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि सब्जियां खुद उनके घरों तक पहुंचेंगी। किसानों के खेत से सीधे खरीदी गई सब्जियां उनके मोहल्ले तक कुछ घंटों के अंतराल में पहुंचेंगी़ और भाव भी बाजर से कम होंगे। बिहार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने उचित मूल्य पर सब्जी उपलब्ध कराने के लिए ई-रिक्शा के माध्यम से शहर भर में सब्जियों का विपणन कराने की सेवा तरकारी एक्सप्रेस का शुभारंभ किया।
बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड किसानों को अधिक रेट और बिहारवासियों को स्थानीय बाजार से सस्ती सब्जी उपलब्ध कराने को प्रयासरत है और उसी की कड़ी में यह पहल है। इसकी शुरुआत पटना से की गई। पटना के प्रमुख बाजारों में 10 स्थायी आउटलेट भी स्थापित किए गए है। मंत्री सुभाष सिंह ने कहा कि मोबइल आउटलेट के लिए 10 ई-रिक्शा की खरीदी गई है। ये वाहन शहर में घूम- घूमकर लोगों को सस्ती सब्जी उपलब्ध कराएंगे। राज्य में हरित संघ पटना, तिरहुत संघ मोतिहारी तथा मिथिला संघ दरभंगा से 18 जिलों के किसानों से सब्जी खरीद कर बाजार में बेची जा रही है़। पटना और मोतिहारी संघ सब्जी की ऑनलाइन बिक्री भी बेजफेड के माध्यम से कर रहा है। बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण और विपणन सहकारी फेडरेशन संयुक्त रूप से ये सेवा लोगों को देगा।

Previous articleभीड़ से बचने के लिए युवक ने खिड़की से लगवा ली कोरोना वैक्सीन, वीडियो वायरल, बीडीओ मनीष कुमार ने कहा- उन्हें भी यह वीडियो मिला और उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं
Next articleसीएम ने जारी की नई गाइडलाइन, खुलेंगे सभी स्कूल-कॉलेज शापिंग मॉल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here