मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला के विभिन्न पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों में विद्यालय निर्माण में तेज़ी लाएं। छात्र-छात्राओं को पंचायत में माध्यमिक शिक्षा की सुविधा प्राप्त हो सके। इसके लिए विद्यालय भवन निर्माण में तेजी लाने का निदेश दिया गया है। उन विद्यालयों में एडिशनल क्लास रूम, शौचालय, हैण्डवास स्टेशन निर्माण, विद्युतीकरण व विभिन्न प्रकार के उपस्कर क्रय की प्रक्रिया जारी है। जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को ससमय पूरा कराया जा सके। विद्यार्थियों के पठन-पाठन में कोई परेशानी नहीं हो। अधूरे निर्माण कार्य को तीव्र गति से पूरा करने की आवश्यकता पर बल देने। शीघ्र निर्माण करने, जिसका लाभ विद्यार्थियों शीघ्र मिल सके। उपर्युक्त उद्गार उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने जिला के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। उपविकास आयुक्त ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के क्रम में बताया गया कि जिला में उच्च माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों के विद्यालयों में अबतक 17 एडिशनल क्लास रूम का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। 50 एसीआर निर्माणाधीन है, 09 विद्यालयों में शौचालय का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है, 86 शौचालय का निर्माणधीन है। 34 विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।  74 विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य जारी है। उसी प्रकार हैण्डवास स्टेशन निर्माण के संदर्भ में 11 पूर्ण हैं तथा 96 का निर्माण किया जा रहा है। उधर 27 विद्यालयों में उपस्कर क्रय किया जा चुका है तथा 89 विद्यालयों में उपस्कर क्रय प्रक्रिया जारी है। उपस्थित पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी के दिये गये निर्देश से अवगत कराते हुए कार्य ससमय पूरा करने का निदेश डीडीसी ने दिया। उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सरकार उच्च माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों में स्थित विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने को कृतसंकल्पित है। निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही एवं अनियमितता पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Click & Subscribe

Previous articleरहिका मे मनाया गया परशुराम जयंती 
Next articleनेपाली पुलिस ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर एक भारतीय नागरिक को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here