मदरलैण्ड संवाददाता, बिस्फी
बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के उच्च विद्यालय नाहंस खंगरैठा के प्रवेश द्वार का शिलान्याश सोमवार को किया गया। जिसका शिल्यानाश प्रखण्ड प्रमुख शीला देवी के द्वारा की गई। यह कार्य पंचम राज्य वित्त आयोग के प्राकलित राशि 5,01,900 से की जायेगी। शिलान्यास में विद्यालय के प्राधानाध्यापक मो.फैयाज अहमद, पूर्व उप प्रमुख मो0 मोहिउद्दीन, विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य कामेश्वर यादव, पान सरकार यादव, मुखिया श्री नवल किशोर यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गिरीश यादव, पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, शिक्षक नागेंद्र यादव, शिक्षिका विभा कुमारी योजना के अभिकर्ता श्री गंगा प्रसाद राय समाजिक कार्यकर्ता मोहन यादव, गुलाब यादव, बालेश्वर भारती, माकपा के मनोज कुमार यादव सहित सामाजिक लोग उपस्थित थे।

















