नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय में हुए एक वर्चुअल समारोह में बरेली (उत्तर प्रदेश) को मुंबई (महाराष्ट्र) से जोड़ने वाली नई उड़ान को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्यमंत्री,जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वी.के. सिंह, बरेली के सांसद संतोष गंगवार,नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव,प्रदीप सिंह खरोला और एमओसीए में संयुक्त सचिव उषा पाढ़ी के साथ एमओसीए और एएआई के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। नंद गोपाल गुप्ता, नागरिक उड्डयन मंत्री, उत्तर प्रदेश, डॉ अरुण कुमार, विधानसभा सदस्य, भारतीय जनता पार्टी, भरन लाल मौर्य, विधायक भाजपा, राजेश कुमार मिश्रा, विधायक भाजपा और नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश, राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों के साथ बरेली के जिलाधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि “आज देश के नागरिकों के लिए उड्डयन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दिन है। आज से बरेली-मुंबई रूट पर और 14 अगस्त 2021 से बरेली-बेंगलुरु रूट पर उड़ान संचालन शुरू होने से न केवल इस क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि पर्यटन, शिक्षा, उद्योग और व्यापार और वाणिज्य में भी अपार संभावनाएं खुलेंगी। इसके अलावा, हम 26 अगस्त 2021 से दिल्ली-बरेली के बीच रोजाना परिचालन की आवृत्ति भी बढ़ा रहे हैं। इन सीधी उड़ानों के माध्यम से न केवल बरेली के लोगों को बल्कि नैनीताल और रानीखेत जैसे पड़ोसी क्षेत्र के लोगों को भी लाभ होगा। भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना-उड़े देश का आम नागरिक के अंतर्गत बरेली हवाई अड्डे को वाणिज्यिक उड़ान का संचालन करने के लिए अपग्रेड किया गया है। 8 मार्च 2021 को उड़ान योजना के अंतर्गत परिचालन शुरू करने वाला यह 56 वां हवाई अड्डा बन चुका है, जिसमें दिल्ली-बरेली मार्ग पर चालक दल की सभी सदस्य महिलाएं हीथीं। अब मुंबई बरेली से सीधी उड़ानों से जुड़ने वाला दूसरा शहर है और सीधी उड़ाने से जुड़ने वाला बैंगलोर तीसरा शहर होगा।