नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गैर आवासीय खिलाड़ियों को अपने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में अभ्यास करने की अनुमति दे दी है पर इन खिलाड़ियों को कोविड-19 को लेकर जारी दिशानिर्देशों का पूरा पालन करना होगा जिससे टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिये बनाया गया जैव सुरक्षित वातावरण ठीक बना रहे। साई के क्षेत्रीय निदेशक शिव शर्मा ने अपने एक पत्र में कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में अभ्यास शुरू हो गया है। वहीं पता चला कि गैर आवासीय खिलाड़ी जैव सुरक्षित वातावरण बरकरार रखने के दायित्वों के कारण अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं।’’ ऐसे में क्षेत्रीय प्रमुखों और उत्कृष्टता केंद्रों के प्रभारी को प्रतिभाशाली गैर आवासीय खिलाड़ियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तय समय में अभ्यास की अनुमति देने के लिये कहा गया है। साथ ही पत्र में कहा गया है, ‘‘क्षेत्रीय प्रमुख और उत्कृष्टता केंद्र के प्रभारी अपने विवेक से गैर आवासीय खिलाड़ियों को आवासीय आधार पर तुरंत प्रभाव से परिसर के भीतर अभ्यास की अनुमति दे सकते हैं।’’

Previous articleनडाल, फेडरर के बाद जोकोविच भी मियामी ओपन नहीं खेलेंगे
Next articleहैदराबाद एफसी के साथ बने रहेंगे मार्केज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here