मदरलैंड संवाददाता,
बड़हरिया (सीवान) ।प्रखंड में प्रवासियों की संख्या बढ़ने के साथ क्वारंटाईन सेन्टरों की संख्या भी बढ़ने लगी है।यहां 900 यात्रियों के आने का अनुमान लगाकर 1040 यात्रियों के आवासन की व्यवस्था की गई है।इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड के 11 भवनों को अधिग्रहित किया गया है।अब जबकि प्रखंड में आनेवाले मजदूरों तथा अन्य व्यक्तियों की संख्या तीन सौ को पार कर रही है,प्रखंड के तीन भवनों में स्थित क्वारन्टीन सेंटर कार्यशील हो गए है। प्रखंड के जीएम उच्च विद्यालय में चलने वाले क्वारन्टीन सेंटर में अधिकतम 300 यात्रियों के आवासन की क्षमता है।इसमें 251यात्री हो जाने के बाद शनिवार को रामवि हरदिया को कार्यशील कर दिया गया।यहां भी यात्रियों की संख्या 60 को पार कर रही है।यहां की क्षमता110 यात्रियों की है इसलिए अब उमवि महबूब छपरा में भी सेंटर को कार्यशील करने की तैयारी चल रही है।इसके पहले उमवि बड़हरिया के प्रांगण में स्थित बीआरसी भवन में महिला क्वारन्टीन सेंटर खोला गया जहां अभी कुल आठ महिलाएं तीन बच्चों के साथ रह रही है। प्रखंड के शेष बचे अधिग्रहित भवनों में मुख्य भवन बीएसबीआर अम्बेडकर कालेज भलुआऔर डीसी इंटर कालेज भलुआ है जहां क्रमश:100 और72 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त उमवि पट्टी भलुआ में30,प्रावि सुरहिया में50 उमवि भलुआ में60 उमवि करबला मकतब में 56 तथा उमवि माधोपुर में 90 यात्रियों के ठहरने की क्षमता बताई जा रही है।इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि सभी 11 भवनों का अधिग्रहण कर लिया गया है। आवश्यकता के अनुसार इन भवनों में क्वारन्टीन सेंटर को कार्यशील किया जा रहा है। सभी कार्यशील सेन्टरों में सुरक्षा के लिए सीसी कैमरा के साथ मॉनिटर लगाया गया है,जहां एक एक पल की एक्टिविटी रिकॉर्ड हो रही है।उन्होंने बताया कि मनोरंजन के लिये तीनो सेन्टरों पर टीवी सेट की व्यवस्था की गई है।खाना मेनू के अनुसार दिया जा रहा है तथा खाना बनाते तथा परोसते समय साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।व्यक्तिगत साफ सफाई के लिये डिग्निटी किट दिए जा रहे है जिसमे दैनिक जीवन के लिए उपयोगी सभी वस्तुएं है।सेन्टरों पर की गई व्यवस्था से यहां रहनेवाले यात्री जहां खुश नजर आ रहे है,वही सेन्टरों का दौरा करनेवाले उच्चाधिकारी भी संतुष्ट होकर जा रहे है।