मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून सहित पांच जिलों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। बारिश-बर्फबारी और ओले पड़ने की वजह से आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी।

प्रदेशभर में छाये बादल
बता दें कि इस बात का पता लगाया गया है कि बीते सोमवार यानी 25 नवंबर 2019 देर रात से ही प्रदेशभर में बादल छा गए थे। जहां देर रात देहरादून सहित अनेक इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई। बीते मंगलवार को दिनभर प्रदेशभर में बादल छाए रहे। वहीं देहरादून सहित मैदानी इलाकों में जहां हल्की बारिश हुई तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई।

निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले में बुधवार को ओले पड़ सकते हैं। इसके अलावा अनेक स्थानों पर हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की वजह से तापमान में गिरावट आने कि सम्भावना जताई जा रही है। वही मौसम विभाग का कहना है कि यदि ऐसा ही मौसम रहा तो अत्यधिक बर्फ़बारी भी हो सकती है।

Previous article27 नवंबर 2019
Next articleजीएसटी अधिकारियों ने 140 करोड़ रुपये की कर धोखाधड़ी से जुड़े रैकेट का किया खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here