मिना। उत्तरी नाइजीरिया के प्रशासन ने अपहरण किए गए छात्रों के तीन समूहों को 24 घंटे की अवधि में कैद से मुक्त किए जाने की जानकारी दी है, जिसके बाद अपहरणकर्ताओं को छात्रों को छोड़ने के एवज में फिरौती वसूलने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। छात्रों के इन समूहों में नाइजीरिया में अपहृत अब तक के सबसे कम आयु के 90 बच्चों का समूह भी शामिल है, जिन्हें तीन महीने कैद में रखा गया। नाइजर राज्य की राजधानी मिना में इन छात्रों को लाए जाने के कई घंटों बाद जामफारा राज्य ने बताया कि वहां भी अपहृत 15 अन्य छात्रों को मुक्त या गया है। इसके बाद शुक्रवार देर रात कादुना राज्य में बंधकों को मुक्त किए जाने की सूचना मिली। नाइजीरिया की क्रिश्चियन एसोसिएशन की कडुना स्टेट शाखा के अध्यक्ष पादरी जोसेफ हयाब ने बताया कि जुलाई की शुरुआत में बाप्टिस्ट हाई स्कूल से अपहृत 32 और छात्रों को भी मुक्त कर दिया गया। इन छात्रों को ऐसे समय में रिहा गया है, गणना के अनुसार नाइजीरिया में दिसंबर से 1,000 से अधिक छात्रों का अपहरण किया गया है। स्कूलों से अपहरण के लिए पूर्वोत्तर में इस्लामी चरमपंथियों को दोषी ठहराया जा रहा था, लेकिन प्राधिकारियों ने केवल इतना कहा था कि फिरौती के लिए हाल में किए गए अपहरण के पीछे डाकुओं का हाथ है।

Previous articleकेरल से कश्मीर तक कांग्रेस में सुलग रही है विद्रोह की आग
Next articleअमेरिकी खुफिया संगठन बोले- कोविड-19 जैविक हथियार के तौर पर नहीं किया गया विकसित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here