एजेंसी

नई दिल्ली (एजेंसी)। उत्‍तरी सिक्किम बॉर्डर पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच आमना-सामना हुआ है और उनके बीच हाथापाई हुई है। सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने माना है कि भारतीयों और चीनी सैनिकों के बीच हाथापाई हुई है। सेना की पूर्वी कमान ने एक बयान में कहा है कि आक्रामक हरकतें हुई जिसमें दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आई। मामले को सुलझा लिया गया है। कहा जा रहा है कि उत्‍तरी सिक्किम के नाकू ला सेक्‍टर में ये झड़प हुई। यह एरिया सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है। इस इलाके में सिर्फ हेलीकॉप्‍टर से ही जाया जा सकता है। नियमित रूप से होने वाली पेट्रोलिंग के दौरान दोनों पक्षों की सेनाओं के बीच झड़प हुई। नाकू ला सेक्‍टर मुगुथांग के आगे है। परंपरागत रूप से नाकू ला एरिया को शांत माना जाता रहा है और इससे पहले दोनों देशों के सेनाओं के बीच इस इलाके में ऐसी घटना नहीं देखी गई। सीमा विवाद के मद्दनेजर इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं। हालांकि स्‍थापित प्रोटोकॉल के अनुसार इनका निपटारा कर लिया जाता है। हालांकि दोनों पक्षों के बीच इस तरह की घटना लंबे वक्‍त के बाद हुई है।

Click & Subscribe

Previous article(नई दिल्ली) गृह मंत्रालय ने उद्योगों को फिर से शुरू करने पर जारी की गाइडलाइन
Next article(नई दिल्ली) 17 के बाद पूरा जिला नहीं होगा बंद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बाद की गाइडलाइन जारी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here