नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज से उत्तर पश्चिम भारत में बारिश कम होने की संभावना है। इसका बड़ा कारण यह है कि से मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर उत्तर की ओर हिमालय की तलहटी की ओर खिसकना शुरू हो जाएगा। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में और पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में स्थित है। पश्चिमी छोर के आज से धीरे-धीरे उत्तर की ओर खिसकने की संभावना है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण, 24 अगस्त से पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में बारिश में तेजी की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में 24 अगस्त तक छिटपुट और फिर तेज बारिश जारी रहने की संभावना है। हालांकि 26 अगस्त तक उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा की भी संभावना है।

Previous articleकेरल के हर जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा
Next articleपीएम मोदी ने लखनऊ में दी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here