नई ‎दिल्ली। राजनाथ सिंह ने यूपी चुनाव और सीएम योगी को लेकर उठ रहे कई सवालों के जवाब दिए है। राजनाथ ने साफ तौर पर कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ ही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे। एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए राजनाथ ने योगी आदित्यनाथ के कामकाज पर संतुष्टि जताई। लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में बहुत अच्छा काम किया है। अपने साक्षात्कार के दौरान राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि खुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद योगी ने आइसोलेशन में रहते हुए भी प्रदेश के लिए काम किया। उनके कामकाज पर कोई भी सवाल नहीं उठाया जा सकता। 2022 में योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार होंगे। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर चुनाव होगा या नहीं होगा इसको लेकर नया मोड़ तब आया जब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि उनके पास इसका जवाब नहीं है कि आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा। मौर्य ने कहा था कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और इसका संसदीय दल की बैठक में ही निर्णय लिया जाता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में योगी आदित्यनाथ राज्य के मुख्यमंत्री हैं। उनके नेतृत्व में सरकार चल रही है और कोई समस्या नहीं है।

Previous articleडीटीसी की 1000 बसों की खरीद प्रक्रिया की जांच के लिए समिति गठित – भाजपा ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की
Next articleभारत में कोरोना रोधी टीकों की 26.86 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं: सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here