लखनऊ। उत्‍तरप्रदेश के पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब की बड़ी खेफ खफाने शराब माफिया सक्रिय हो गया है। प्रदेश में पंचायत में लोगों तक शराब पहुंचाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. यूपी के पंचायत चुनाव में अवैध शराब की कहीं दूध के वैन से, तो कहीं कोरोना वैक्सीन के वैन से तस्करी हो रही है. गाजियाबाद पुलिस ने जब एक दूध के वैन का दरवाजा खोला तो दूध के बजाए हरियाणा से तस्करी की शराब पेटियां इस भरी मिलीं. ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर पंचायत चुनाव के लिए शराब की तस्करी की जा रही थी.
दूध ही नहीं, जनऔषधि सप्लाई और कोरोना वैक्‍सीन लाने का पास बनवा कर हरियाणा से तस्करी करके शराब उप्र पहुंचाई जा रही थी.शराब तस्करी का सबसे तेज रूट ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल है हरियाणा से बैठकर पंद्रह से बीस मिनट में तस्कर इसके जरिये यूपी में पहुंच जाते हैं इसलिए ये तस्‍करों के लिए मनपसंद रास्ता बन गया है. पंचायत चुनाव में शराब की ऐसी मांग है कि तस्कर ही नहीं, पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लग्जरी गाड़ियों से भी तस्करी की सैकड़ों बोतल शराब मिल रही है. हापुड़ के एसपी नीरज जादौन बताते हैं, ‘हमने जनऔषधि की एक गाड़ी पकड़ी जब पूछताछ की तो उसने बताया कि कोरोना वैक्सीन ले जा रहा है लेकिन तलाशी लेने पर वैन के अंदर से शराब बरामद हुई है.
उधर, यूपी के कई इलाकों में कच्ची शराब बनाने के गिरोह भी सक्रिय हैं. दूरदराज के जंगलों या गन्ने के इस तरह के खेत में अवैध शराब पॉलीथीन में भरकर दबा दी जाती है और जब पंचायत चुनाव नजदीक आते हैं तो उनको बांटा जाता है. ये समस्‍या इतनी गहरी है कि पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद अब तक जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद चुनाव में शराब बांटने का सिलसिले थम नहीं रहा है.

Previous articleदूसरी लहर में बच्चों और युवाओं को चपेट में ले रहा है कोरोना
Next articleबकरी ने जना इंसान, चार पैर और कान छोड़ पूरा शरीर मानव का, 10 मिनट के बाद मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here