बुधवार को कोरोना संक्रमण के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में मेडिकल तथा पुलिस की टीम पर हमला करने वाले उपद्रवियों पर जरा भी रहम करने को तैयार नहीं हैं। लंबे समय बाद गुरुवार को अपने ऑफिस लोकभवन में बैठक की। अपनी कोर टीम के साथ बैठक में उन्होंने बुधवार को मुरादाबाद में डॉक्टर्स तथा पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के साथ अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने का निर्देश दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में कल बवाल करने वाले किसी भी उपद्रवी के खिलाफ जरा भी रहम न दिखाने का निर्देश दिया है। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उपद्रवी तत्वों के तोड़-फोड़ करने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उनसे वसूली की जाए। ऐसा न करने पर उनकी संपत्ति जब्त की जाए। इनके खिलाफ एनएसए के साथ अन्य गंभीर धाराएं भी लगाकर सख्त एक्शन लिया जाये। इस प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त हो गए हैं।

अपने बयान में अवनीश अवस्थी ने कहा कि आज से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यालय लोकभवन में बैठना आरम्भ किया है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रत्येक फोन काॅल को अटेंड करें, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सचेत एवं संवेदनशील रहें।

Previous articleकोरोना से लड़ाई में मदद करेगी डब्ल्यूएचओ की राष्ट्रीय पोलियो टीम
Next articleमुंबई के बांद्रा में हजारों लोगों के सड़क पर उतरने से कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here