देश में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है। अब लॉकडाउन-3 चल रहा है जो 17 मई तक जारी रहेगा। तीसरे चरण में देश की इकॉनमी को पटरी पर लाने के उद्देश्य से कुछ सहूलियतें दी गई हैं, किन्तु कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए तमाम बंदिशें जस की तस ही हैं।

इस बीच भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उपराष्ट्रपति निवास में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के साथ एक बैठक की। इस अहम बैठक में दोनों ही लोगों ने देश में फैली कोरोना बीमारी और इस दौरान संसद सदस्यों द्वारा निभाई गई भूमिका के संबंध में विचार विमर्श किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच संसद की समितियों की मीटिंग्स आयोजित करने को लेकर भी बातचीत हुई।

मीटिंग के दौरान दोनों ही पीठासीन अधिकारियों ने संतोष के साथ कहा कि संसद सदस्य सक्रिय रूप से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लगे हुए हैं। इसके अलावा कल्याणकारी उपायों का आगाज़ करने और सरकारों और सिविल सोशायटी द्वारा किए जा रहे विभिन्न मानवीय प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि सांसद उन लोगों के साथ हैं, जिनका वे प्रतिनिधित्व करते हैं, जब उन्हें उनकी सबसे अधिक जरुरत होती है।

Previous articleविशाखापट्टनम रसायन फैक्ट्री में फिर से हुआ गैस रिसाव, 3 किमी तक खाली कराये गांव
Next articleनायकू जैसे आतंकी लीडर को बढ़ाचढ़ाकर दिखाना सरासर गलत है : जनरल बिपिन रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here