मदरलैंड संवाददाता, देवघर
प्रेसवार्ता के पश्चात उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैंन्सी सहाय व पुलिस अधीक्षक श्री पियुष पांडे द्वारा वैश्विक आपदा कोरोना में दिन-रात कार्य करने वाले विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस विपदा की घड़ी में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसकी जितनी भी प्रसंशा की जाय वो कम है। कोविड-19 के दौरान आप सभी के द्वारा पूरे तत्परता एवं सेवा भाव के साथ अपने कतव्यों को निवर्हन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग किया है वो सराहनीय है। इस दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व उप विकास आयुक्त एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए अभिनन्दन किया गया।
इसके अलावा उपायुक्त श्रीमती नैंन्सी सहाय ने उपस्थित सभी मीडिया संस्थानों प्रतिनिधि से आगे भी सहयोग की आपेक्षा प्रकट करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया गया।