भोपाल। पन्‍द्रहवीं विधान सभा के उप चुनाव में मध्‍यप्रदेश के विभिन्‍न निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित 28 सदस्‍यों को विधान सभा के सामयिक अध्‍यक्ष रामेश्‍वर शर्मा द्वारा आज विधान सभा में शपथ दिलायी गयी ।
सर्वप्रथम मेवाराम जाटव निर्वाचन क्षेत्र गोहद ने शपथ ली तथा अंत में सुबेदार सिंह सिकरवार, रजौधा द्वारा शपथ ली गई। उक्त शपथ कार्यक्रम में प्रद्युम्‍न सिंह तोमर, महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया(संजू भैया), बृजेन्‍द्र सिंह यादव, बिसाहूलाल सिंह, डॉ.प्रभुराम चौधरी, राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्‍तीगांव, हरदीप सिंह डंग, ओ.पी.एस. भदौरिया, तुलसीराम सिलावट, अजब सिंह कुशवाह, राकेश मावई, कुवर रविन्‍द्र सिंह तोमर‘ भिडौ़सा’, कमलेश जाटव, डॉ. सतीश सिकरवार, सुरेश राजे, श्रीमती रक्षा संतराम सरौनिया, प्रागीलाल जाटव, सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, जजपाल सिंह जज्‍जी, गोविन्‍द सिंह राजपूत, कुंवर प्रद्युम्‍न सिंह लोधी, रामचंद्र दांगी, विपिन वानखेड़े, मनोज नारायण सिंह चौधरी, नारायण पटेल, श्रीमती सुमित्रा देवी कास्‍डेकर द्वारा शपथ ली गई।
मध्‍यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह द्वारा प्रारंभ में शपथ कार्यक्रम की रूपरेख प्रस्‍तुत कर कार्यक्रम का संचालन किया गया।

Previous article 100वीं किसान रेल को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, कहा- किसानों की सेवा के लिए हम प्रतिबद्ध
Next article अमेरिकी विश्वविद्यालय सी.एम.एस. छात्रा को 1,46,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप देगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here